बेलसोंडा प्रीमियर लीग का खिताब ब्रदर्स 11 ने जीता

महासमुंद। बेलसोंडा युवा क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित बेलसोंडा प्रीमियर लीग का समापन मंगलवार को हुआ। फाइनल मुकाबला ब्रदर्स 11 और आयांस 11 के बीच खेला गया। जिसमें ब्रदर्स 11 ने टास जितकर बोलिंग करने का फैसला लिया। यह मैच दस ओवर का था, जिसमें आयांस 11 पहले बेटिंग करते 79 रन ही बना पाई। फिर ब्रदर्स 11 ने यह टारगेट 6 ओवर 5 बाल में चेज कर लिया। चेज करते हुए 8 विकेट से शानदार जीत हासिल की। इस फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच दुष्यंत रहे। जिसमें बेलसोडा प्रिमियर लीग के बेस्ट बैट्समैन तुषार चंद्राकर अथवा बेस्ट बॉलर तोयेश निर्मलकर दोनों खिलाड़ियों को ट्रॉफी और 5500-5500 सौ रुपए नगद पुरस्कार जनपद उपाध्यक्ष हुलसी चंद्राकर ने प्रदान किया । एमबीपी संशाक (विन्नी) चंद्राकर रहे, उसे 7700 रुपए व ट्राफी विकास सिंग ठाकुर ने प्रदान किया। फाइनल विजेता टीम टीम को 75 हजार एवं उप विजेता टीम को 40 हजार एवं ट्राफी युवा क्रिकेट क्लब द्वारा प्रदान किया गया। आयांश 11 उपविजेता रही। समापन समारोह में जनपद उपाध्यक्ष हुलसी चंद्राकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने विजेता टीम ब्रदर्स 11 को ट्रॉफी और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विशेष अतिथि बेलसोंडा सरपंच प्रीति धीवर, पंचगण राजेश्वर चंद्राकर, पूजा शाहनी, कुंती धीवर, वीणा धीवर आदि मौजूद रहे।