कलेक्टर के निर्देश पर कच्चापाल में पर्यटन विकास की पहल
नारायणपुर, 23 जुलाई 2025// जिले के ग्राम पंचायत कच्चापाल में एक प्राकृतिक मनोरम जलप्रपात स्थित है जो वनों से आच्छादित है, जिसका प्राकृतिक सौंदर्य पर्यटकों को आषर्कित कर रहा है। यदि इस स्थल को एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए तो ग्राम पंचायत को पहचान मिलेगी एवं स्व-सहायता समूहों (एसएचजीएस), ग्रामवासियों को रोजगार के नये अवसर उपलब्ध हो होंगे। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं द्वारा ग्राम सभा में एक विस्तृत विकास कार्य योजना पर चर्चा किये जाने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। जलप्रपात के आस पास मूलभूत सुविधाओं का विकास, स्थानीय उत्पादों की विक्रय की ब्रिक्री, सफाई, पर्यटन जानकारी एवं अन्य आवश्यक गतिविधियों को शामिल किया गया है, जिससे (एसएचजीएस) के महिलाओ को स्वरोजगार की अवसर प्राप्त हो सकता है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सशक्त होगी। उक्त संबंध में छत्तीसगढ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा-6 के तहत् ग्राम सभा का आयोजन ग्राम पंचायत कच्चापाल में आयोजित किया जाएगा। इस हेतु सामूहिक रूप से एक विकास कार्य योजना तैयार किया गया है।