शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण सस्था के 148 प्रशिक्षणार्थियों को दिया गया ’ऑन द जॉब’ प्रशिक्षण
बालोद, 22 जुलाई 2025। जिले के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण सस्था डौण्डीलोहारा के 148 प्रशिक्षणार्थियों को निको माईनिंग कंपनी प्रायवेट लिमिटेड द्वारा ’ऑन द जॉब प्रशिक्षण दिया गया। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण सस्था डौण्डीलोहारा के प्राचार्य ने बताया कि संस्था के अंतिम वर्ष के व्यवसाय फिटर, विद्युतकार तथा वेल्डर के 148 प्रशिक्षणरत प्रशिक्षणार्थियों का ’ऑन द जॉब’ प्रशिक्षण संपन्न हुआ। जिसका सम्मान समारोह का आयोजन निको माईनिंग कम्पनी स्थित सभागार कक्ष में किया गया। इस दौरान शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण सस्था के प्राचार्य आर. के. कुर्रे के द्वारा मुख्य अतिथि निको माईनिंग कम्पनी के जनरल मैनेजर ललित दरवलकर तथा ’ऑन द जॉब’ प्रशिक्षण में योगदान देने वाले प्रशिक्षकांे कोपेन्द्र साहू, खिलेन्द्र देवांगन, शैलेन्द्र दुबे, आदत्यि सिंह, द्वारिका साहू, शाशिकांत चैरसिया अफ्रोज खान, सूरज साहू, विग्नेश कुमार, सूर्यकांत वर्मा और युवराज ठाकरे को आभार पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने अपने अधिबोधन में प्रशिक्षणार्थियों को ’ऑन द जॉब’ प्रशिक्षण का गहत्व, कार्यकुशलता, अनुशासन तथा व्यवहारिक ज्ञान से लाभ का उल्लेख करते हुए प्रशिक्षणार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम में प्रशिक्षण अधीक्षक शैलेस थामस, राजेन्द्र देवांगन, भूपेन्द्र चुरेन्द्र, पुषालाल साहू, अनिल कुमार साहू तथा ओमप्रकाशं देवांगन, प्रशिक्षण अधिकारी उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षण अधिकारी एल. के. सिंह द्वारा किया गया।