बारातियों ने डीजे बंद करने से की मारपीट
महासमुंद। नाच रहे बारातियों ने डीजे बंद करने से एक व्यक्ति से मारपीट कर दी। मामला पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम डिघेपुर का है। पुलिस को मंजीत यादव ने बताया कि गांव में 18 जुलाई को उत्तम मिर्धा के घर ग्राम गांजर से बाराती आए थे। इस दौरान वह डीजे वाहन में बैठा था। रास्ता संकरा होने से डीजे को बंद किया और वाहन आगे ले गए। जैसे ही वह डीजे गाड़ी से उतरा वैसे ही ग्राम गांजर से आए बारातियों ने हमें नाचने नहीं दे रहा है, डीजे बंद करने वाला तू कौन होता है कहकर गाली -गलौज करते हुए मारपीट की । रिपोर्ट पर पिथौरा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।