बेलसोंडा में विकास कार्यों के लिए भूमिपूजन

महासमुंद। बेलसोंडा में शनिवार को हुलसी चंद्राकर ने कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इन कार्यों में बेलसोंडा के उचित मूल्य राशन दुकान (सोसाइटी)सड़क का निर्माण, मुख्य मार्ग से गौशाला तक सीसी रोड का निर्माण शामिल है। इन कार्यों के पूर्ण होने से क्षेत्र के निवासियों को आने-जाने में आसानी होगी और दलदल की समस्या से निजात मिलेगी।
इस अवसर पर बेलसोंडा सरपंच प्रीति धीवर, उपसरपंच कुणाल चंद्राकर, पंचगण राजू चंद्राकर, कुंती धीवर, शिव यादव, सरपंच प्रतिनिधि त्रिभुवन धीवर, रवि चंद्राकर, शीलू चंद्राकर और पंचायत सचिव नेहा उपाध्याय उपस्थित रहे। हुलसी चंद्राकर ने कहा कि वह अपने क्षेत्र के निवासियों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर हैं और आगे भी क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगी।