अबुझमाड़िया आवासीय विद्यालय में प्रवेश, मेरिट सूची जारी
दावा-आपत्ति 5 जुलाई तक आमंत्रित
नारायणपुर, 03 जुलाई 2025// विशेष पिछड़ी जनजाति अबुझमाड़िया आवासीय विद्यालय, ओरछा गरांजी में शिक्षण सत्र 2025-26 में कक्षा 1 लीं, कक्षा 6वीं, 8वीं एवं 9वीं में प्रवेश हेतु छात्र एवं छात्राओं से आवेदन पत्र 30 मई तक आमंत्रित किया गया था। प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण उपरांत कक्षावार बालक एवं बालिका की मेरिट सूची जारी किया गया है। यदि किसी छात्र एवं छात्राओं को मेरिट सूची के संबंध में दावा आपत्ति हो तो प्रमाण सहित व्यक्तिशः दावा आपत्ति 05 जुलाई को सायं 5 बजे तक कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास शाखा नारायणपुर एवं विशेष पिछड़ी जनजाति अबुझमाड़िया आवासीय विद्यालय, ओरछा गरांजी में प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित समयावधि पश्चात् प्राप्त दावा आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। छात्र एवं छात्रएं मेरिट सूची कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास नारायणपुर एवं विशेष पिछड़ी जनजाति आवासीय विद्यालय, ओरछा वर्तमान संचालित गरांजी के सूचना पटल पर अवलोकन कर सकते हैं।