चाइल्ड हेल्पलाइन में भर्ती, चार को कौशल व साक्षात्कार

कोरिया 03 जुलाई 2025। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी से मिली जानकारी अनुसार मिशन वात्सल्य योजनांतर्गत चाईल्ड हेल्पलाईन के रिक्त संविदा पदों पर भर्ती के लिए प्राप्त -दावा आपत्ति का निराकरण उपरांत वरियता सूची में सर्वाेच्च अंक प्राप्त पद व वर्गवार 5 अभ्यर्थियों को कौशल/साक्षात्कार के लिए 30 जून को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज सलका बैकुण्ठपुर में आयोजित की गई थी। आयोजित कौशल- साक्षात्कार परीक्षा में परामर्शदाता 01 पद (अनारक्षित) का कोई भी अभ्यर्थी उपस्थित नही होने के कारण चयन समिति द्वारा परामर्शदाता पद के अंतिम पात्र सूची से वरीयता क्रम में 6 से 10 तक के अभ्यर्थियों को कौशल/साक्षात्कार परीक्षा आयोजित करने का अनुमोदन किया गया है। परामर्शदाता की भर्ती 4 तारीख प्रातः 10 बजे से शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज सलका बैकुण्ठपुर तथा साक्षात्कार परीक्षा दोपहर 1 बजे कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, बैकुंठपुर में आयोजित किया गया है। कौशल/साक्षात्कार परीक्षा की सूचना अभ्यर्थियों को पृथक से दी जायेगी।