कलेक्टर ने मौसमी बीमारियों के संबंध में सभी डॉक्टर्स को एलर्ट मोड में रहने के दिए निर्देश

जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सर्पदंश एवं एनिमल बाईट के लिए पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध
राजनांदगांव 02 जुलाई 2025। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देशानुसार वर्षा ऋतु को ध्यान रखते हुए जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सर्पदंश एवं एनिमल बाईट के लिए पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की उपलब्धता करायी गयी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरत्न ने बताया कि वर्षा ऋतु को ध्यान रखते हुए जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सर्पदंश एवं एनिमल बाईट हेतु पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की उपलब्धता करायी गयी है। साथ ही सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में मौसमी बीमारी डायरिया, पीलिया, टायफाईड, मलेरिया तथा डेंगू हेतु आवश्यक मात्रा में दवाईयों का भंडारण मैदानी स्तर तक कर लिया गया है तथा सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को एलर्ट मोड पर रहकर अपने फिल्ड की सतत निगरानी एवं रिपोर्टिंग के लिए निर्देश दिए गये हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरत्न ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छुरिया तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुमर्दा एवं चिचोला का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को आधार बेस अटेंडेंस के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पतालों में नेक्स्ट जेन के तहत ओपीडी पर्ची, दवा वितरण तथा लैब रिपोर्ट दिए जाने के संबंध में निर्देश दिए। मेडलेएपीआर ऑनलाईन पोर्टल में सभी चिकित्सकों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है एवं पोस्टमार्टम की शत प्रतिशत ऑन लाईन एन्ट्री किए जाने तथा शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए निर्देश दिए। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिचोला में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।