खाद-बीज की पर्याप्त उपलब्धता से किसानों के चेहरों पर छाई खुशी

विमलचंद पटेल एवं अन्य कृषकों ने की खाद-बीज के वितरण की व्यवस्था की सराहना
बालोद, 02 जुलाई 2025।  बालोद जिले के ग्राम बघमरा के किसान विमलचंद्र पटेल के चेहरे की मुस्कान आज कुछ खास थी। अपनी दुपहिया वाहन पर खाद की बोरी को सहेजते हुए वे उत्साह से भरे हुए थे। लगभग चार एकड़ में धान की खेती करने वाले विमलचंद्र ने बताया कि सेवा सहकारी समिति मेढ़की से उन्होंने अपनी फसल के लिए चार बोरी डीएपी और एक बोरी पोटाश और युरिया लिया है। विमलचंद्र ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सहकारी समिति मेढ़की में खाद और बीज की कोई कमी नहीं है। सभी किसान अपनी जरूरत के अनुसार सामग्री आसानी से प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि खाद व बीज की इस व्यवस्था ने न केवल उनकी खेती को बल दिया है, बल्कि समय पर संसाधन उपलब्ध होने से फसल उत्पादन में भी वृद्धि होने की उम्मीद है। किसान  विमलचंद्र ने प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, कृषक उन्नति योजना सहित अन्य किसान हितैषी योजनाओं एवं निर्णयों से हम सभी किसान खुश है। इन योजनाओं के बेहतर संचालन ने हम किसानों का जीवन बदल दिया है। उसने बताया कि सहकारी समिति में खाद और बीज की पर्याप्त उपलब्धता है, और सभी किसान अपनी जरूरत के अनुसार सामग्री आसानी से प्राप्त कर रहे हैं। यह व्यवस्था उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं। इस बेहतर व्यवस्था से हम बेहतर ढंग से खेती का कार्य कर पा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के निर्देश पर शासन द्वारा किसानांे को खेती कार्य में किसी प्रकार परेशानी ना हो इसके लिए सहकारी समितियों के माध्यम से खाद व बीज प्राथमिकता के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है। जिससे किसान निश्चिंत होकर खेती का कार्य कर रहे हैं। आज सेवा सहकारी समिति मेढ़की से समुचित मात्रा में खाद-बीज प्राप्त होने पर किसान  विमलचंद सहित अन्य किसानों ने जिला प्रशासन द्वारा जिले में खाद-बीज की वितरण हेतु की गई व्यवस्था की सराहना की है।