अपर कलेक्टर ने सघन वृक्षारोपण अभियान के संबंध में ली बैठक
जनपद पंचायत गुण्डरदेही में 61 हजार पौधरोपण का रखा गया है लक्ष्य
बालोद, 02 जुलाई 2025। अपर कलेक्टर चन्द्रकांत कौशिक ने आज जनपद पंचायत गुण्डरदेही के सभाकक्ष में 18 जुलाई को ’एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत सघन वृक्षारोपण के संबंध में बैठक ली। बैठक में श्री कौशिक ने सभी विभागीय अधिकारियों को सघन वृक्षारोपण अभियान केे संबंध में आवश्यक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बालोद जिले में 18 जुलाई को ’एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत एक साथ सघन वृक्षारोपण किया जाएगा। जिसके अंतर्गत गुण्डरदेही विकासखण्ड में 61 हजार पौधरोपण किया जाएगा, जिसके लिए 05 केंद्र बनाए गए है। बैठक में सघन वृक्षारोपण हेतु पौधों की उपलब्धता के संबंध में चर्चा की। उन्होंने पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने तथा पौधरोपण हेतु गड्ढा खोदकर रखने के निर्देश दिए। बैठक में पद्मश्री श्रीमती शमशाद बेगम, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन के अलावा एसडीएम श्रीमती प्रतिमा ठाकरे, जनपद पंचायत गुण्डरदेही के मुख्य कार्यपालन अधिकारी महेंद्र जांगडे, नगर पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी किरण पटेल सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
बैठक में श्री कौशिक ने बताया की गुण्डरदेही विकासखण्ड में 61 हजार वृक्षारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है जिसके लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति भी की गई है। इस सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम में फलदार, छायादार एवं औषधि प्रजातियों के पौधों का रोपण किया जाएगा। जिसके लिए बाउंड्रीवाल एवं सुरक्षित जगहों पर वृक्षारोपण करने नगर पंचायत गुंडरदेही को भी निर्देश दिया गया है। अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक ने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत समस्त शासकीय विभाग, गैर सरकारी संगठन, पंचायत संस्थानों, सभी स्कूल-काॅलेजो, आंगनबाड़ी केंद्रों, पुलिस चैकी, विभिन्न औद्योगिक संस्थानों की सहित शासकीय एवं अशासकीय के रिक्त भूमि पर स्कूली छात्र-छात्राओं, आमजनों एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से वृहद वृक्षारोपण किया जाएगा।