3 माह तक वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान का किया गया शुभारंभ

बालोद, 02 जुलाई 2025। जिला अग्रणी बैंक के नेतृत्व में वित्तीय सेवाएं विभाग द्वारा आदेशित समस्त ग्राम पंचायतों मे 01 जुलाई 2025 से 30 सितंबर 2025 कुल 03 माह तक वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान का शुभारंभ ग्राम पंचायत जगन्नाथपूर सांकरा से किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती टेमरिया, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती दमयंती हरदेल, भगवती उइके, ग्राम सरपंच श्रीमती देवकुंवर कोसमा सहित अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी बालोद  डी.एल. गंगेश्वर, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक से प्रबंधक श्री कोसमा के अलावा ग्रामीणजन उपस्थित थे। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक द्वारा प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, एसबी खातों का पुनः केवाईसी, डिजिटल धोखाधड़ी रोकथाम एवं दावा न किए गए जमा पर जागरुकता आदि योजनाओ के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले के सभी वंचित लोगों को जिन्होंने इन योजनाआंे का लाभ नहीं लिया है उन्हें इन योजनाओ का लाभ प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि यह शिविर अगले तीन माह तक जिले की सभी ग्राम पंचायतों मे किया जाएगा। इसके साथ ही शिविर मे पीआरपी राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन श्रीमति सुनीता खूँटे के द्वारा समस्त ग्राम वासियों को वित्तीय साक्षरता का महत्व बताया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला वित्तीय साक्षरता परामर्शदाता  मोहम्मद वकार कुरैशी द्वारा किया गया।