धरती आबा जनभागीदारी अभियान, यतीश, राजू, पूनम व दिव्या को मिला आयुष्मान कार्ड, हसीना का का खुला जननधन खाता
बालोद, 02 जुलाई 2025। गुरूर विकासखण्ड के ग्राम बोहारडीह एवं डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम चिखली में धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत आज आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर में विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभान्वित होने पर आदिवासी परिवार के ग्रामीण एवं हितग्राही बहुत ही प्रसन्नचित नजर आ रहे थे। शिविर आयोजन की सराहना करते हुए ग्रामीण एवं हितग्राहियों ने कहा कि उनके गांव में आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर के माध्यम से उन्हंे शासकीय योजनाओं के लाभ मिलने से जिला एवं विकासखण्ड मुख्यालय में पहुँचकर शासकीय कार्यालयों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नही पड़ेगी। ग्रामीणों एवं हितग्राहियों ने कहा कि धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में आयोजित की जा रही लाभ संतृप्ति शिविर उनके जैसे अनेक गरीब एवं जरूरतमंद आदिवासी परिवार के लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी एवं कारगर साबित हो रहा है। आज ग्राम बोहारडीह में आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर में यतीश, राजू, पूनम, नीरज एवं दिव्या का आयुष्मान कार्ड तथा हसीना नेताम का जन धन खाता खुलने से उनके बहुत बड़ी समस्या का निराकरण हुआ है। इन सभी हितग्राहियों ने लाभ संतृप्ति शिविर के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि वे बहुत दिनों से अपना आयुष्मान कार्ड एवं आधार कार्ड बनाने हेतु पास के ग्राम के ग्राहक सेवा केन्द्र की जाने की योजना बना रहे थे। लेकिन कार्यों की व्यस्तता की वजह से ग्राहक सेवा केन्द्र में जाकर अपना आयुष्मान कार्ड नही बना पाए थे। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की विशेष पहल पर आज उनके गांव में धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर में पहुँचकर उन्होंने अपना आयुष्मान कार्ड बनाने के अलावा जनधन खाता भी खुलवाया है। जिससे उनका एक बड़ी समस्या का निराकरण हुआ है।
उल्लेखनीय है कि ग्राम बोहारडीह में आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर में 10 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड तथा 01 हितग्राही का जन धन खाता खोलने की कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही शिविर में उपस्थित आदिवासी वर्ग के 02 हितग्राहियों का सिकलिन जाँच के अलावा शिविर में उपस्थित ग्रामीणों एवं हितग्राहियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाइयां भी वितरित की गई। इसी तरह डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम चिखली में आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर में 04 हितग्राहियों को मनरेगा जाॅब कार्ड, 05 हितग्राहियों को सामाजिक पेेंशन योजना, 22 हितग्राहियों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना, 45 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, 02 हितग्राहियों को पीएम जनधन योजना से लाभान्वित किया गया। इसी तरह शिविर में 12 हितग्राहियों का राशन कार्ड, 02 हितग्राहियों का किसान क्रेडिट कार्ड, बनाने की कार्रवाई की गई। इसके अलावा शिविर में पहुँचे 14 लोगों का सिकलिन टेस्ट करने के अलावा शविर में उपस्थित ग्रामीणों एवं हितग्राहियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाइयां भी वितरित की गई। डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम चिखली में आयोजित शिविर में जनपद सदस्य श्री कुलदीप साहू सहित ग्राम पंचायत चिखली, साल्हे, नर्राटोला, धोतिमटोला के सरपंचों के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण, हितग्राही एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा गुरूर विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में शिविर आयोजन हेतु जारी की गई तिथि के अनुसार गुरूवार 03 जुलाई को गुरूर विकासखण्ड के ग्राम खैरडीगी में शिविर का आयोजन किया गया है।