धरती आबा अभियान, कलेक्टर ने दिए डोर-टू-डोर सर्वे के निर्देश, कोताही पर जताई नाराजगी
कोरिया 02 जुलाई 2025। जिला कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने धरती आबा अभियान की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि ‘धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान‘ को मिशन मोड में संचालित किया जाए। भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार यह अभियान 15 तक चलेगा, जिसके तहत जिले के 154 जनजातीय ग्रामों में विभिन्न योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाना है।
कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि आयुष्मान कार्ड बनाना और सिकलसेल व टीबी जांच का कार्य घर-घर जाकर किया जाए। अभी तक 26,000 के लक्ष्य के विरुद्ध केवल 313 आयुष्मान कार्ड बने हैं, जिसे कलेक्टर ने असंतोषजनक बताया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम गांवों का भौतिक निरीक्षण करे और शत-प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित करे।
कलेक्टर त्रिपाठी ने बैकुंठपुर एवं सोनहत एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास से सम्पर्क कर पात्रतानुसार जाति प्रमाण पत्र-निवास प्रमाण पत्र तेजी से बनाया जाए, वहीं आदिम जाति कल्याण विभाग को निर्देश दिए गए कि वनाधिकार पट्टा के लिए गांवों में जाकर लोगों को आवेदन के लिए प्रेरित करें। उन्होंने आश्रम शालाओं में धरती आबा से जुड़े कार्यक्रमों के आयोजन और अंतर-विभागीय समन्वय को मजबूत करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने आधार कार्ड के बारे में सम्बंधित अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि नियमित रूप से आधार बनने की स्वयं समीक्षा करें और गांवों में जाकर इस बारे में जानकारी भी प्राप्त करें।
समाज कल्याण विभाग को पेंशन योजनाओं हेतु आवेदन एकत्र करने और खाद्य विभाग को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के पात्र हितग्राहियों की सूची बनाकर लाभान्वित करने को कहा गया। उन्होंने महिला एवं बाल विभाग के अधिकारी से कहा सुकन्या समृद्धि योजना के तहत पोस्ट ऑफिस में खाते खुलवाने के लिए अभिभावकों को जागरूक करें ताकि 10 वर्ष से कम उम्र की बेटियों को यह लाभ मिल सके।