वन परिक्षेत्र रामानुजगंज के बीट चुमरा में अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही

बलरामपुर 02 जुलाई 2025। जिला प्रशासन द्वारा लगातार अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में वनमंडलाधिकारी आलोक कुमार बाजपेयी के निर्देशन में एवं उप वनमंडलाधिकारी संतोष कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र में हुए अतिक्रमण को हटाया गया। वन परिक्षेत्र रामानुजगंज के बीट चुमरा में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर आनन्द राम नेताम के मार्गदर्शन में राजस्व, वन तथ पुलिस विभाग के संयुक्त टीम के द्वारा अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही की गई।
वनपरिक्षेत्र रामानुजगंज सर्किल विजयनगर, बीट चुमरा के वन क्षेत्र कक्ष क्रमांक पी 3461 में अवैध रूप से काबिज दिलीप, विनोद रजक, मोतीलाल, शिवनाथ, देव सिंह, रूपदेव, रामाकान्त, मालीचरण ग्राम चुमरा के द्वारा अवैध अतिक्रमण कर मकान बनाकर खेतीबाड़ी किया जा रहा था। पूर्व में अतिक्रमणकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी कर वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने की कार्यवाही की गई थी। वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर प्रशिक्षु एसीएफ विकास निकुंज, वन परिक्षेत्राधिकारी रामानुजगंज निखिल सक्सेना एवं वनपरिक्षेत्र रामानुजगंज, बलरामपुर, वाड्रफनगर, धमनी एवं पुलिस बल, जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारियों की संयुक्त टीम के द्वारा अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही करते हुये निर्मित 8 मकानों को ध्वस्त कर रकबा लगभग 15.00 हेक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।