नवाचारों के प्रचार-प्रसार हेतु विद्यालय महाविद्यालयों में शिविर होंगे आयोजित
कोरबा 01 जुलाई 2025/ भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार निर्वाचन प्रक्रिया को अधिक सुगम बनाने के उद्देश्य ईसीआई से किये जा रहे नवाचारों इत्यादि की जानकारियों को जनहित में व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु नियमित रूप से सोशल मीडिया में साझा किया जाता है। उक्त नवाचारों की जानकारी युवाओं तक पहुंचाने के लिए तथा मतदाता सूची में नए मतदाताओं का नाम जोड़ने के उद्देश्य से सभी विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में शिविर आयोजन करने हेतु निर्देशित किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत के निर्देशन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी कोरबा ने प्राचार्य एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी शासकीय ई.व्ही. पी.जी. कॉलेज कोरबा को विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में ईसीआई द्वारा किए गए नवाचार के प्रचार प्रसार हेतु शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए है। जिले में संचालित महाविद्यालयों/विद्यालयों में नियुक्त प्रोफेसर नोडल ऑफिसर एवं कैम्पस एम्बेसडर के माध्यम से प्रचार-प्रचार हेतु शिविर आयोजन कर फोटो / वीडियों को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म (फेसबुक, इंस्टाग्राम, थ्रेड, एक्स, व्हाट्सएप) लिंक के माध्यम से फॉलो करने हेतु निर्देशित किया गया है।