समय-सीमा के प्रकरणों का तेजी से करे निराकरण
कलेक्टर ने समय-सीमा की समीक्षा बैठक में दिये निर्देश
गरियाबंद 01 जुलाई 2025/कलेक्टर बी.एस. उईके ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने बैठक में विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए योजनाओं में प्रगति लाने आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर ने जनदर्शन, जनचौपाल, जन शिकायत, पीजी पोर्टल, लोक संवाद, सीपी ग्राम सहित उच्च कार्यालयों के लंबित प्रकरणों को नियत समय के भीतर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने समय-सीमा के बैठक में अनुपस्थित रहने वाले जिला अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा। कलेक्टर श्री उईके ने कहा कि समय-सीमा में दर्ज सभी प्रकरणों का तेजी से निराकरण किया जाए। साथ ही आवेदनों की मॉनिटरिंग एवं ऑनलाईन अद्यतीकरण भी सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर ने आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न मापदंडों एवं इंडीकेटर में प्रगति की भी जानकारी ली। उन्होंने नीति आयोग के डेल्टा रैंकिंग में स्थान सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वास्थ्य कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड सहित विभिन्न योजनाओं अंतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित करने गंभीरतापूर्वक कार्य करने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने जिले में किसानों के लिए खाद-बीज भण्डारण एवं वितरण भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि किसानों को खाद-बीज की उपल्बधता में परेशानी नहीं होनी चाहिए। सभी केन्द्रों में आवश्यक मात्रा में खाद-बीज भण्डारित कर नियमित वितरण सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर ने किसानों को डीएपी उर्वरक के विकल्प के रूप में सिंगल सुपर फास्फेट एवं एनपीके उर्वरक के बेहतर विकल्प के बारे में जागरूक करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि एसएसपी एवं एनपीके उर्वरक का जिले में पर्याप्त भण्डारण है। फसल उत्पादन को बढ़ाने हेतु संतुलित मात्रा में उर्वरक का उपयोग करने किसानों को प्रेरित की जाए। इस दौरान बैठक में जिला पंचायत सीईओ जी आर मरकाम, अपर कलेक्टर अरविंद पाण्डेय, नवीन भगत, प्रकाश राजपूत सभी एसडीएम, जनपद सीईओ सहित जिला अधिकारी मौजूद रहे।
कलेक्टर ने बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना पीएमश्री स्कूल आयुष्मान वय वंदना कार्ड, सिकल सेल स्क्रिनिंग एवं ईलाज अंतर्गत कार्यो की भी जानकारी ली। उन्होंने हितग्राहियों को लाभान्वित करने सक्रियतापूर्वक इन योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये। इस दौरान कलेक्टर ने बैठक में मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से प्राप्त आवेदनों, आर.बी.सी. 6-4 के तहत प्रकरणों की स्थिति एवं लंबित मुआवजा, अतिक्रमण, बेदखली पर कार्यवाही की स्थिति की समीक्षा की। कलेक्टर श्री उइके ने जिले के पांच जगहों पर ब्लॉक प्लान्टेशन करने के लिए गड्ढा खुदाई, फेंसिंग एवं पौधों की उपलब्धता आदि तैयारियां तेजी से सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने एसडीएम की अध्यक्षता में बनी समिति को आवश्यक कार्य योजना बनाकर स्थल निरीक्षण करने एवं समय पर सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिये।