राशनकार्डधारियों को 3 माह का राशन प्राप्त करने की अवधि में वृद्धि की गई
बालोद, 01 जुलाई 2025। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग छत्तीसगढ़ शासन केे निर्देशानुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत समस्त राशनकार्डधारियों को 03 महीने का चावल एक साथ वितरण की तिथि में वृद्धि करते हुए उसेे 01 सप्ताह के लिए बढ़ा दी गई है। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि पूर्व में शासन द्वारा समस्त राशनकार्डधारियों को जून 2025 से अगस्त 2025 तक कुल 03 महीने का एक साथ चावल वितरण करने की अंतिम तिथि 30 जून तक निर्धारित की गई थी। जिसे राज्य शासन के द्वारा उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए 01 सप्ताह तक वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि जून 2025 से अगस्त 2025 तक के कुल 03 माह का एक साथ चावल प्राप्त करने हेतु शेष रह गए सभी राशनकार्डधारी संबंधित शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से 01 सप्ताह के भीतर एक साथ तीन माह का चावल प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 478 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से माह जून 2025 से अगस्त 2025 हेतु कुल 2,33,077 राशनकार्डधारियों हेतु खाद्यान्न आबंटित किया गया है। अब तक 2,22,136 हितग्राहियों के द्वारा राशन सामग्री प्राप्त किया जा चुका है, जिसका प्रतिशत 95.30 है। इसके साथ ही चावल के अतिरिक्त अन्य सामग्री शक्कर, नमक एवं अनुसूचित क्षेत्रों में चना प्रत्येक माह का पृथक-पृथक भंडारण किया जा रहा है। जिसे हितग्राहियों को 01-01 माह का उक्त सामग्री प्रदाय किया जा रहा है।