कलेक्टर ने जनदर्शन में पहुँचे लोगों की समस्याओं की ली जानकारी
अधिकारियों को तलब कर आवेदकों के मांगों एव समस्याओं के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के दिए निर्देश
बालोद, 01 जुलाई 2025। संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आज आयोजित कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम जिले के विभिन्न स्थानों से अपने मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु पहुँचे आम नागरिकों के लिए राहत भरा साबित हुआ। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने जिले के विभिन्न स्थानों से पहुँचे लोगों से मधुर एवं आत्मीय बातचीत कर उनकी मांगों एवं समस्याओं की जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तलब कर आवेदकों के मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। जनदर्शन में आज डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम आतरगांव निवासी नरेश कुमार ने अपने गांव में आबादी भूमि प्रदान करने की मांग की। इसी तरह बालोद विकासखण्ड के ग्राम रेवतीनवागावं के ग्रामीणों ने प्राथमिक शाला रेवतीनवागांव के प्रधानपाठक द्वारा लगातार अपने कार्यों में लापरवाही बरते जाने पर उन्हें प्राथमिक शाला रेवतीनवागांव से अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की। ग्राम पंचायत हरदी के सरपंच द्वारा अपने गांव में आवागमन के लिए सड़क निर्माण तथा नदी में ऐनीकट निर्माण करने की मांग की। ग्राम पंचायत मंगचुवा के सरपंच द्वारा अपने गांव के स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर शीघ्र शिक्षक नियुक्त करने की मांग की। जनदर्शन में आज जिले के विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या मंे लोग कलेक्टर से मुलाकात करने पहुँचे थे। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने जनदर्शन में पहुँचे लोगों से बारी-बारी से मुलाकात कर पूरी आत्मीयता से उनके मांगों एवं समस्याओं को सुना। श्रीमती मिश्रा ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से जनदर्शन में पहुँचे लोगों के मांगों एवं समस्याओं के समुचित निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में आज अपर कलेटक्टर चंद्रकांत कौशिक, अजय किशोर लकरा, नूतन कंवर सहित राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।