मोपेड की ठोकर से अधेड़ घायल

महासमुंद। राशन लेने सुखरीडबरी जा रहे एक अधेड़ को एक वाहन चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। बागबाहरा पुलिस ने बताया कि 28 जून की सुबह 9 बजे जयलाल खड़िया (55) कस्तूरबोड़ बाइक से राशन लेने सुखरीडबरी जा रहा था, मेन रोड अनिल चंद्राकर की मुर्गी दुकान के पास झलप की ओर से सुखरीडबरी की ओर आ रहे टीवीएस एक्सएल क्रमांक सीजी 06 जीडी 6181 के चालक ने ठोकर मार दी। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा 281, 125 (ए) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है।