आस्था विद्या मंदिर में रिक्त पदों पर इंटरव्यू, दावा-आपत्ति 4 जुलाई तक

दंतेवाड़ा, 30 जून 2025। आस्था विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल, जावंगा द्वारा विभिन्न शैक्षणिक एवं चिकित्सा पदों की पूर्ति के लिए 14 जून को आयोजित वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर पीजीटी (अंग्रेजी), टीजीटी (विज्ञान व हिन्दी) एवं स्टाफ नर्स (महिला) पदों के लिए वरीयता सूची प्रकाशित कर दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी उक्त सूची के विरुद्ध यदि कोई दावा या आपत्ति प्रस्तुत करना चाहें, तो वे 4 जुलाई तक कार्यालयीन समय में अपने लिखित आवेदन के साथ प्राचार्य, आस्था विद्या मंदिर, जावंगा (विकासखंड-गीदम) के कार्यालय में उपस्थित होकर आवेदन जमा कर सकते हैं। वरीयता सूची दंतेवाड़ा जिले की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट पर अवलोकन कर सकते है।