शाला प्रवेशोत्सव पर मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान, कठिन परिश्रम, शिक्षकों के सतत निगरानी व पालकों के सहयोग से मिला परिणाम-कलेक्टर

कोरिया 30 जून 2025। शिक्षा सत्र 2024-25 में राज्य स्तर पर उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले जिले के मेधावी विद्यार्थियों को शाला प्रवेशोत्सव के अवसर पर सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह बैकुंठपुर के जिला पंचायत ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, अभिभावक, शिक्षक व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस गरिमामयी अवसर पर माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दसवीं व बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए सम्मानित किया गया।
दसवीं कक्षा में वर्ष 2023-24 में नवां स्थान जबकि 2024-25 में राज्य में चौथा स्थान प्राप्त किया गया। बारहवीं कक्षा में वर्ष 2023-24 में सातवां स्थान में था जबकि 2024-25 में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। जिले का परीक्षा परिणाम में दसवीं में 92.33 प्रतिशत और बारहवीं में 92.42 प्रतिशत रहा जबकि राज्य में दसवीं में 76 प्रतिशत, बारहवीं में 81 प्रतिशत परीक्षा परिणाम था। इस तरह कोरिया जिला राज्य औसत से काफी आगे रहा।
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने कहा, ‘यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों की सतत निगरानी और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है।‘ उन्होंने बताया कि ‘मिशन 100’ के तहत त्रैमासिक परीक्षा से पहले कमजोर बच्चों के लिए विशेष कक्षाएं चलाई गईं और ऑनलाइन शिक्षा की भी समुचित व्यवस्था की गई थी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि राज्य शासन द्वारा निःशुल्क पाठ्यपुस्तकों का वितरण किया जा रहा है, जिन्हें स्कैन कोड के माध्यम से ऑनलाइन भी डाउनलोड किया जा सकता है।कलेक्टर ने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में कोरिया जिला और भी बेहतर प्रदर्शन करेगा। शिक्षकों और छात्रों के सामूहिक प्रयासों से जिले को राज्य में शीर्ष स्थान पर लाने का संकल्प लिया गया है।
इस कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मोहित पैकरा, उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना राजवाड़े, जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सौभाग्यवती कुसरो, सुरेश सिंह, श्रीमती संगीता सोनवानी, जनपद अध्यक्ष उदय सिंह, विधायक प्रतिनिधिश्री राम प्रताप मरावी, वरिष्ठ नागरिक शैलेष शिवहरे, कृष्णा बिहारी जायसवालकार्यक्रम में सोनहत व बैकुंठपुर से आए छात्र, शिक्षक व पालक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।