जनदर्शन में ग्रामीणों की भीड़, कलेक्टर ने सुनी समस्या
नारायणपुर, 30 जून 2025। कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवो से पहुंचे लोगांे से मुलाकात किया। उन्होंने मुलाकात कर उनकी मांगो एवं समस्याओं और शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण कराने भरोसा दिलाया एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जनदर्शन में संध्या कश्यप मुरियापारा द्वारा सेवा में उपस्थिति कराने, महिला मंडल गायत्री शक्तिपीठ गायत्री शक्तिपीठ में महिलाओं के शौचालय और स्नानघर निर्माण, बलदाय बडडे ग्राम कुकड़ाझोर द्वारा पेंशन की राशि प्रदाय किये जाने, सरपंच एवं अन्य ग्राम पंचायत सुलेंगा धौड़ाई द्वारा ग्राम पंचायत सुलेंगा धौड़ाई में हाईस्कुल नवीन भवन स्वीकृत एवं सुलेंगा धौड़ाई में बाजार शेड, रोड निर्माण हेतु, तिलक बाई ग्राम धौड़ाई द्वारा जमीन विवाद निराकरण हेतु, समस्त मजदूर ग्राम सूपगांव द्वारा मजदूरी भुगतान राशि दिलाने, सुत्री लता कोर्राम जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 7 द्वारा उा स्वास्थ्य केन्द्र धौड़ाई में 1 चिकित्सक उपलब्ध कराने, सुन्द्र करंगा एवं अन्य 4 ग्राम छोटेसुहनार द्वारा ग्राम पंचायत नेलवाड़ के सचिव से भुगतान दिलवाने, सरपंच एवं अन्य ग्राम वासी ग्राम पंचायत सुलेंगा धौड़ाई हल्बा समाज के सामाजिक भवन निर्माण के लिए जमीन आबंटित करने एवं गोंडवाना समाज भवन निर्माण के लिए जमीन आबंटित करने, कुमारी स्वीटी ग्राम छोटेडोंगर द्वारा डीएमएफ एनआरसी छोटेडोंगर बंद होने, तियारी राम भेड़िया एवं अन्य 2 ग्राम बेलगांव द्वारा विकासखण्ड ओरछा सेक्शन में मलेरिया दवाई अल्फासाइ प्रमेथील छिड़काव, सरपंच ग्राम पंचायत महिमागवाड़ी क्षतिग्रस्त पूर्व माध्यमिक शाला भवन को हटाकर नवीन शाला भवन स्वीकृति प्रदान करने, प्रवीण गोलछा पार्षद वार्ड 12 माडिन देवी द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला कुम्हारपारा में प्रधानध्यापक या सहायक शिक्षक पदस्थ कराने एवं मशीन समस्या हेतु तथा श्रीमती मुन्नी पटेल ग्राम महिमागवाड़ी द्वारा महतारी वंदन हेतु आवेदन के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। इस प्रकार जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।