परस्पर चिंता कर के निषाद समाज को आगे बढ़ने की दिशा में काम करना चाहिए: डिप्टी सीएम

निषाद समाज का जिला स्तरीय वार्षिक अधिवेशन में शामिल होने पहुंचे थे बेमचा
महासमुंद। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा आज महासमुंद जिले के बेमचा में आयोजित निषाद समाज के जिला स्तरीय वार्षिक अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने पहुंचे। इसके पहले डिप्टी सीएम ने श्री राम जानकी मंदिर में पूजा अर्चना कर मथा टेका। बाद जिला स्तरीय वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में सांसद श्रीमती रुपकुमारी चौधरी , नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू, भाजपा जिलाध्यक्ष येतराम साहू, पूर्व राज्य मंत्री पूनम चंद्राकर समेत निषाद समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा निषाद समाज के लोग ही श्रीराम प्रभु को नदी पार कराये थे।समाज ने मुझे बुलाया पूरे समाज का आभारी हूं। मुझे आकर बहुत अच्छा लगा। बहुत सारे लोग एक साथ मिलकर समाज के उत्थान की चिंता कर रहे है ये बहुत अच्छी बात है। ऐसे ही परस्पर चिंता कर के समाज को आगे बढ़ने की दिशा में काम करना चाहिए। मंच से डिप्टी सीएम ने महिलाओं के लिए बेमचा में महतारी सदन निर्माण के लिए 29 लाख की घोषणा की। और मजाकिया अंदाज में कहा इन्हीं की बनाई हुई सरकार है, और इन्हीं का पैसा है, मैं तो सिर्फ इसका रखवाला बनकर बैठा हूं। इस अवसर पर सांसद रुपकुमारी चौधरी ने भी निषाद समाज के विकास कार्य के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। इसके पहले समाजजनों ने डिप्टी सीएम विजय शर्मा के पहुंचते ही बाजे गाजे के साथ पुष्प से उनका भव्य स्वागत किया। सभी अतिथियों ने राज्य गान पर सभी अतिथियों ने खड़े रहे। बाद दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। निषाद समाज के वार्षिक अधिवेशन में बड़ी संख्या में समाजजन दूर दराज से शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम के बाद डिप्टी सीएम श्री शर्मा मातृत्व शोक में शामिल होने भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष इन्द्रजीत गोल्डी के निवास पहुंचे। यहां उन्होंने उनकी माता को श्रद्धांजलि अर्पित की।