महाविद्यालय की प्रथम प्रवेश सूची जारी
महासमुंद। शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय में प्राचार्य करुणा दुबे एवं प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर रीता पांडेय के संयोजन में उच्च शिक्षा विभाग एवं पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के आदेश अनुसार महाविद्यालय में सत्र 2025 -26 में प्रवेश के लिए प्रथम प्रवेश सूची जारी कर दी गई है। प्रथम प्रवेश सूची में प्रवेश के लिए चयनित विद्यार्थी 8 जुलाई तक प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। स्नातक प्रथम वर्ष के लिए 1265 सीट एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए 775 सीट उपलब्ध है। 25 जून 2025 को विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन आवेदन महाविद्यालय को प्रवेश के लिए प्रदान किया गया। प्राप्त आवेदन में सभी सीटों के विरुद्ध गुणानुक्रम में अधिभार के साथ आरक्षण नियमों का पालन करते हुए प्रवेश सूची जारी कर दी गई है। प्रथम प्रवेश सूची 26 जून से 8 जुलाई तक मान्य होगी। 9 जून से द्वितीय सूची जारी की जाएगी। प्रभारी प्राचार्य एवं प्रवेश संयोजक डॉक्टर रीता पांडे ने बताया कि महाविद्यालय द्वारा जारी सूची को सूचना पटल पर चस्पा कर दिया गया है एवं महाविद्यालय की वेबसाइट में भी अपलोड कर दिया गया है। विद्यार्थी इसका अवलोकन कर सूची में नाम होने पर प्रभारी प्राध्यापकों से दस्तावेजों का मूल प्रति से सत्यापन कराकर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।
महाविद्यालय में हेल्प डेस्क समिति का गठन
विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो विद्यार्थी हेल्प डेस्क से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश समन्वय समिति सदस्य डॉ.ईपी चेलक, डॉ. मालती तिवारी एवं अजय कुमार राजा से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वार्षिक पद्धति के स्नातक तृतीय वर्ष में प्रवेश के लिए नवीनीकरण की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है। प्रथम सूची में महाविद्यालय को बीए 1262, बी.कॉम 485, बीसीए 96, बीएससी बायो 1017, बीएससी गणित 189, डीसीए 70, एम.कॉम 80, एमए इको 22, एमए इंजी 50, एमए हिंदी 61, एमए इतिहास 18, एमए राजनीति 70, एमए समाजशास्त्र 40, एमएससी वनस्पति विज्ञान 250, एमएससी रसायन विज्ञान 103, एमएससी गणित 58, एमएससी भौतिकी 74, एमएससी प्राणीशास्त्र 297, पीजीडीसीए 106, योग 14 कुल 4363 आवेदन प्राप्त हुए है। जिसमें से 1612 की प्रवेश सूची जारी की गई है।
