सीसी सड़क निर्माण के लिए नपाध्यक्ष ने किया भूमिपूजन

महासमुंद। शंकर नगर वार्ड नंबर 1 में नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने वार्डवासियों की उपस्थिति में सीसी रोड निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। इस दौरान साहू ने कहा कि सीसी रोड बनने से वार्ड वासियों को आवागमन में सुगमता होगी। उन्होंने कहा कि शहर के समस्त वार्ड में विभिन्न विकास कार्यों को लेकर योजना बनाई गई है। पालिका क्षेत्र वासियों को मूलभूत सुविधाएं, व्यवस्थित मार्ग तथा सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी पहली प्राथमिकता है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से वार्ड पार्षद ज्योति रिंकू चंद्राकर तथा वार्डवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।