नपाध्यक्ष ने किया बच्चों को गणवेश वितरण
महासमुंद। पिटियाझर वार्ड नंबर 12 स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में बच्चों को गणवेश वितरण किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू शामिल हुए। साहू ने बच्चों को यूनिफार्म वितरण कर प्रतिदिन स्कूल आने के लिए प्रेरित किया। साथ ही खेल कूद के साथ पढ़ाई भी मन लगाकर करने की बात कही। इस अवसर पर वार्ड नंबर 12 की पार्षद कल्पना सूर्यवंशी एवं वार्ड 23 की पार्षद भारती राजेंद्र चंद्राकर, शिक्षक, शिक्षिकागण व बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
