राशन वितरण तिथि बढ़ाने खाद्य मंत्री से की गई मांग

नपा उपाध्यक्ष समेत भाजपाइयों ने की खाद्य मंत्री से मुलाकात
महासमुंद। जिले के प्रभारी एवं खाद्य मंत्री दयालदास बघेल के पिछले दिनों एक दिवसीय दौरे पर नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी व नेता प्रतिपक्ष, पार्षद नानू भाई ने मुलाकात कर शहर के 24 सार्वजनिक वितरण राशन दुकान में चावल उत्सव मनाने की जानकारी दी। नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री राठी ने बताया कि 3 माह के एकमुश्त चावल वितरण के लिए अवधि बढ़ाने की आवश्यकता है। जिस पर मंत्री दयालदास बघेल ने महासमुंद के चावल उत्सव कार्यक्रमों की प्रशंसा की और कहा कि प्रदेश के अंदर सबसे ज्यादा चावल उत्सव कार्यक्रम महासमुंद में हुआ है, जो जनप्रतिनिधिगण, भाजपा संगठन के नेता, कार्यकतार्ओं, भाजपा पार्षदों के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है और राशन दुकानों में 60 प्रतिशत चावल वितरण हो चुका है। नई मशीनें सभी दुकानों में आ गयी है। जून माह के अभी 7 दिन बाकी है। अगर जरूरत पड़ी तो राशन वितरण को जुलाई तक लिए बढ़ा दिया जाएगा। लेकिन, किसी भी हितग्राही को चावल के अधिकार से वंचित नहीं रखा जाएगा।