तेज रफ्तार बाइक ट्रक के पीछे जा टकराई, दो की दर्दनाक मौत

चालक ट्रक लेकर हुआ फरार
महासमुंद। नेशनल हाईवे 53 पर बीती रात आगे चल रहे ट्रक के पीछे जा घुसने से तेज रफ्तार बाइक सवार दो युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश में जुटी है।
मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात नेशनल हाईवे 53 पर स्थित शेरे पंजाब ढाबा के पास तेज रफ्तार बाइक सीजी 04 केयू 6388 आगे आगे चल रहे ट्रक के पीछे जा घुसे। बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि ट्रक के पीछे टकराने से आरंग के वार्ड नंबर 11 निवासी जुगल निषाद पिता नन्द कुमार निषाद (20) और आरंग के ही वार्ड नंबर 5 निवासी अनुराग पटेल पिता विजय पटेल (19) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अज्ञात ट्रक चालक घटना स्थल से फरार हो गया। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर दोनों के शव को 112 के मदद से तुमगांव उप स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी है।