भाजपाइयों ने जिला कार्यालय में मनाया योग दिवस

महासमुंद। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में विश्व योग दिवस पर योगाभ्यास किया गया। इस मौके पर विशेष रूप से जिला के महामंत्री से प्रदीप चंद्राकर, कार्यक्रम के सह प्रभारी एमआर विश्वनाथन, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुधा साहू, जनपद उपाध्यक्ष हुलसी चंद्राकर, मंडल महामंत्री मीना वर्मा, मंडल महामंत्री अग्रज शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष गण राजेंद्र चंद्राकर, झनक लाल साहू, कल्पना सूर्यवंशी, कार्यालय प्रभारी हनीश बग्गा, मीडिया प्रभारी पांडुरंग मदनकार, गोविंद ठाकुर, आईटी सेल सदस्य शरद राव, परमानंद साहू, पार्षद गण सीता डोंडेलर, माखन पटेल, मनीष शर्मा आदि उपस्थित रहे। जिला महामंत्री प्रदीप चंद्राकर ने समस्त क्षेत्रवासियों से योग को अपने दैनिक जीवन में उतारने की अपील की।