अवैध रूप से लकड़ी परिवहन करते ट्रैक्टर पकड़ा गया

महासमुंद। बागबाहरा ब्लॉक के टेका-टुहलू मार्ग के बीट क्रमांक 115 में एक ट्रैक्टर लकड़ी जब्त की गई। सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी भुनेश्वर तिवारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर टेका-टुहलू मार्ग के पास एक ट्रैक्टर सीजी 06 जीडब्लूएन 7155 को बल्ली व मिश्रित प्रजातियों की जलाऊ लकड़ी परिवहन करते जब्त कर भारतीय वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। ट्रैक्टर से 95 नग बल्ली जब्त की गई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से वन परिक्षेत्र अधिकारी लोकनाथ ध्रुव, सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी भुवनेश्वर तिवारी, वन रक्षक लोकेंद्र आवड़े, चित्रसेन दीवान आदि का सहयोग रहा।