देशी शराब जब्त
महासमुंद। बसना पुलिस ने गढ़फुलझर रोड छोटेडाभा के पास एक अधेड़ से देशी प्लेन शराब जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि लमकसा निवासी चंदन सिंह ठाकुर ऊर्फ दारा (42) के कब्जे से 30 पौवा देशी प्लेन शराब कीमत 2400 रुपए एवं वाहन हीरो एचएफ डिलक्स क्रमांक सीजी 06 जीडब्लू 9885 जब्त किया। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।