नाली से प्रभावित व्यापारियों और नागरिकों से सहयोग की अपील

महासमुंद। डॉ. अम्बेडकर चौक से लगे वार्ड नंबर 14 नेशनल हाईवे की बड़ी नाली की सफाई का नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र सिका और पार्षद भाऊराम साहू ने निरीक्षण किया। इस दौरान पालिका उपाध्यक्ष राठी ने सफाई प्रभारी को निर्देश दिया कि नाली को जमीन से साफ करें, बड़ी नाली की सफाई बहुत कम हो पाती है। नाली का स्लैब हटाने में भेदभाव न करें सभी से सहयोग लेकर बरसात के पूर्व नाली के मलबे को जल्द ही निकालें ताकि जाम की स्थिति न बन सके। राठी ने नाली से प्रभावित व्यापारियों और नागरिकों से भी सहयोग की अपील की, दुकानों में डस्टबिन पर कचरा इकट्ठा करें। कचरा नालियों में न फेंके। सफाई दीदियों और कर्मचारियों को कचरा देकर और निर्धारित शुल्क देकर नगर पालिका का सहयोग करें।