इंस्पायर अवार्ड के लिए 11वीं और 12वीं के विद्यार्थी भी कर सकेंगे पंजीयन

6वीं से 10वीं के छात्रों को ही थी इसकी पात्रता
महासमुंद। भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से इस वर्ष स्कूली विद्यार्थियों में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए 15 जून से 15 सितंबर तक इंस्पायर अवार्ड मानक के लिए पंजीयन पोर्टल खोला है। पिछले वर्ष तक इंस्पायर अवार्ड मानक के लिए केवल 6वीं से 10वीं तक के विद्यार्थी ही पात्र माने जाते थे। इस वर्ष से विभाग ने इसका दायरा बढ़ाते हुए क्लास 11वीं और 12वीं के किसी भी संकाय के विद्यार्थियों को भी पंजीयन के लिए पात्र माना है।
प्रत्येक शासकीय एवं निजी विद्यालय को अपने अपने विद्यालय से पांच छात्रों के पांच यूनिक आइडिया को राष्ट्रीय नवप्रवर्तन संगठन के इंस्पायर अवार्ड पोर्टल में ऑनलाइन पंजीयन करना जरूरी है। चयनित यूनिक आइडिया को मॉडल बनाने के लिए चयनित विद्यार्थियों के बैंक खाते में 10 हजार रुपए की सहायता राशि दी जाती है।हर साल इन्हीं में से 60 मॉडल का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए किया जाता है। इन चयनित विद्यार्थियों को उच्च शिक्षण संस्थाओं के वैज्ञानिकों का भी मार्गदर्शन मिलता है तथा उनके मॉडल को पेटेंट कराने के लिए सभी दिशा निर्देश प्रदान किए जाते हैं। जिले के सभी प्राचार्यों को निर्देशित किया गया है कि नीयत अंतिम तिथि के पूर्व ही अपने अपने विद्यालय का लक्ष्य पूरा कर लें। उक्ताशय की जानकारी जिला नोडल अधिकारी जगदीश सिन्हा ने दी है।