वार्ड में मनाया गया चावल उत्सव

महासमुंद। स्थानीय गुडरूपारा वार्ड नंबर 18 स्थित सार्वजनिक राशन वितरण केंद्र में चावल उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, वार्ड नंबर 18 कै पार्षद माधुरी धनीराम यादव, पूर्व पार्षदगण चंद्रशेखर जलक्षत्री ने बीपीएल एवं एपीएल राशन कार्डधारियों को एक साथ तीन माह का राशन वितरण किए।