महांती समाज का स्वर्ण जयंती समारोह 23 को

महासमुंद। छग करण महांती समाज की एक बैठक 12 जून को संपन्न हुई। जिसमें 23 जून को समाज गठन के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती समारोह मनाने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम का आयोजन अंबेडकर भवन संजय कानन के बाजू में स्थित सभागार में किया जाएगा। जिसमें गत 50 वर्षों की उपलब्धियां व समाज के भूतपूर्व अध्यक्षों एवं समाज के गौरव सदस्यों का सम्मान किया जाएगा। बैठक में महांती समाज तारिणी महिला मंच व युवा मंच के सभी सदस्य उपस्थित रहे।