देशी शराब बरामद, युवक पर कार्रवाई

महासमुंद। तेंदूकोना पुलिस ने एक व्यक्ति के कब्जे से देशी प्लेन शराब जब्त किया है। पुलिस ने वार्ड- 07 बागबाहरा निवासी उपेंद्र यादव (32) के कब्जे से 21 नग देशी प्लेन शराब (रोमियो) कुल 3.780 लीटर (कीमत 1680 रुपए ) जब्त किया। आरोपी के खिलाफ धारा 34(1)(ख) आबकारी . एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की है।