प्रवेशोत्सव में तिलक – मिठाई लगाकर स्वागत करने की बजाय नौनिहालों के हाथों में थमाया झाड़ू

वीडियो हुआ वायरल, डीईओ बोले होगी जांच
महासमुंद। छत्तीसगढ़ समेत महासमुंद जिले में शिक्षा सत्र के पहले दिन स्कूलों में बड़े ही धूमधाम से प्रवेशोत्सव मनाया गया। वहीं दूसरी ओर महासमुंद जिले के बागबाहरा ब्लॉक के भिलाईदादर स्कूल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें प्रायमरी स्कूल के बच्चे स्कूल पहुंच कर पूरे स्कूल परिसर में झाड़ू लागते हुए दिखाई दे रहा है।
महासमुंद जिले के बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम भिलाईदादर के शासकीय प्राथमिक शाला में गर्मी के 50 दिन की छुट्टी के बाद शिक्षा सत्र के बाद स्कूल लौटे नौनिहालों का तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर प्रवेशोत्सव कराने के बजाय पहले ही दिन पहुंचते ही उनके हाथों में पुस्तकों की बजाय झाड़ू थमा दिया गया। जिसका एक वीडियो बड़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है। 15 सेकेंड के इस वीडियो में स्कूल परिसर में बच्चे झाड़ू लागते हुए दिखाई दे रहे हैं। कई बच्चे तो फावड़ा तो कई पोछा लगा रहे हैं। बच्चे खाने के बर्तन में भर कर कचरा फेंक रहे थे। इन बच्चों का शिक्षा सत्र के पहले दिन ऐसे स्वागत किया गया। बता दें कि प्रदेश भर के स्कूल सफ़ाई कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण स्कूल में सफ़ाई व्यवस्था ठप पड़ गई है। सफ़ाई कर्मचारियों का पिछले 15 दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। जबकि शिक्षा विभाग ने स्कूल खुलने से पहले रंग रोगन साफ़ सफ़ाई समेत पूरी तैयारी का दावा कर चुके थे। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे का कहना है बच्चों से श्रम कराना अपराध है। बच्चों को छोटे मोटे सफाई का काम सिखना भी जरूरी है। जांच कराया जाएगा गलत पाया जाता है तो संबंधित को नोटिस जारी किया जाएगा।