गुरु घासीदास प्राथमिक शाला में प्रवेशोत्सव का भव्य आयोजन

महासमुंद। गुरु घासीदास प्राथमिक शाला में सोमवार को प्रवेशोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें नवप्रवेशी बच्चों का उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया। इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 22 के पार्षद चंद्रशेखर बेलदार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
श्री बेलदार ने आरती कर के और मिठाई खिलाकर सभी बच्चों का स्वागत किया, जिससे उनके चेहरे खिल उठे। पार्षद चन्द्रशेखर बेलदार ने कहा की यह प्रवेशोत्सव न केवल बच्चों के लिए एक नई शुरुआत है, बल्कि समुदाय के लिए एक साथ आने और शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराने का भी एक अवसर है। इस मौके पर बच्चों को नई गणवेश (यूनिफॉर्म) भेंट की और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस दौरान उन्होंने शिक्षा के महत्व पर जोर दिया और बच्चों को मन लगाकर पढ़ने तथा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद विनोद रात्रे, विद्यालय परिवार से केशव साहू और श्री कंवर सहित अनेक गणमान्य नागरिक तथा बड़ी संख्या में बच्चों के माता-पिता उपस्थित रहे।