एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में 6वीं में प्रवेश 21 तक

नारायणपुर, 16 जून 2025। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छेरीबेड़ा तथा ओरछा में शिक्षण सत्र 2025-26 में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु काउंसिलिंग प्रक्रिया 9 से 10 मई को आयोजित की गई थी, काउंसिलिंग में उपस्थित विद्यार्थियों को विद्यालय आबंटन कर चयन सूची प्रकाशित की जा रही है। समस्त चयनित विद्यार्थी 16 से 21 तारीख तक आबंटित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में नियमावली एवं प्रवेश नीति 2025-26 के भाग-5 में दर्शित दस्तावेज के साथ उपस्थित होकर प्रवेश कर लेवें।