एडीईओ परीक्षा में शामिल हुए 4 हजार 65 परीक्षार्थी

कोण्डागांव, 14 जून 2025। व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा 15 तारीख को सहायक विकास विस्तार अधिकारी (एडीईओ) परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा के आयोजन हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई। उक्त परीक्षा में जिले के 4 हजार 65 परीक्षार्थी शामिल होंगे, इसके लिए कोण्डागांव में 14 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे।
परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में सुबह 10 बजे के बाद तथा मूल पहचान पत्र के बिना प्रवेश वर्जित रहेगा। परीक्षा दिवस को प्रत्येक परीक्षार्थी लगभग एक घंटे पूर्व अपने परीक्षा केन्द्र में उपस्थित रहें, जिससे परीक्षार्थी का सत्यापन उनके मूल पहचान पत्र से किया जा सके। परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में केवल काले या नीले बाल पॉइंट पेन को ही उत्तर अंकित करने हेतु उपयोग में लाएं। किसी भी प्रकार के मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी पर्स, पाउच, स्कार्फ या अन्य सामग्री को लाना पूर्णतः वर्जित है। परीक्षार्थियों को अपना फोटोयुक्त मूल आई डी. प्रूफ जैसे मतदाता पहचान पत्र, ड्रायविंग लायसेंस, पेन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, विद्यालय का फोटोयुक्त परिचय पत्र, फोटोयुक्त अंकसूची मूलरूप में (फोटो कॉपी मान्य नहीं) परीक्षा दिवस में परीक्षा केन्द्र में लाना अनिवार्य होगा। उक्त निर्देशों का पालन नहीं करने पर वीक्षक अभ्यर्थी को परीक्षा देने से वंचित कर सकेंगे।
कलेक्टर श्रीमती नुपूर राशि पन्ना के निर्देशानुसार जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों में इमरजेंसी एलईडी बल्ब लगाई गई है, जिससे परीक्षा के दौरान विद्युत अवरोध की स्थिति में परीक्षाओं को परेशानी न हो और परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हो सके।