महिला पार्षदों ने नई जेसीबी मशीन का पूजा अर्चना कर किया शुभारंभ

महासमुंद। नगर पालिका कार्यालय परिसर में नई जेसीबी मशीन का नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू की उपस्थिति में महिला पार्षदों ने विधिवत पूजा-अर्चना कर शहर के विकास कार्यों के लिए जेसीबी को समर्पित किया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि यह आधुनिक मशीन अब क्षेत्र में सफाई, निर्माण व अन्य विकास कार्यों में गति लाएगी और नागरिकों को सुविधाएं देने में सहायक सिद्ध होगी। इस मशीन के साथ अब पालिका में चार जेसीबी मशीन उपलब्ध हो गई है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका महासमुंद क्षेत्रवासियों की सेवा और समृद्धि के लिए वे सदैव प्रतिबद्ध हैं।
इस अवसर पर नपा उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, सभापति जय देवांगन, सभापति जितेंद्र देवनारायण ध्रुव, सभापति गुलशन साहू, सभापति बबलू सूरज नायक, सभापति ईश्वरी भोई, पार्षद मुस्ताक खान, पार्षद ओमिन टोमन कागजी, पार्षद राहुल आवड़े, पार्षद धनेंद्र चंद्राकर, पार्षद नीरज चंद्राकर, पार्षद सीता टोंडेकर, पार्षद धनेश्वरी सोनवानी, पार्षद बड़े मुन्ना देवार, पार्षद सुनैना पप्पू ठाकुर, पार्षद चंद्रशेखर बेलदार, पार्षद भाऊराम साहू, पार्षद माधुरी धनीराम यदु, पार्षद जरीना हाफिज कुरैशी, पार्षद भारती राजू चंद्राकर, प्रीति बदल मक्कड़ आदि उपस्थित थे।