फिल्टर प्लांट का नामकरण होने के बाद भी बोर्ड नहीं लगने पर नपा उपाध्यक्ष ने जताई नाराजगी

कृष्ण सदाशिवराम थिटे के नाम का बोर्ड लगाने के निर्देश
महासमुंद। ग्राम पंचायत बेलसोंड़ा स्थित फिल्टर प्लांट का नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, वार्ड नंबर 22 पार्षद चंद्रशेखर बेलदार ने निरीक्षण किया। जल प्रभारी सीताराम चेलक प्लांट की सफाई नगर पालिका के मजदूरों से करा रहे थे। फिल्टर प्लांट में 4 मोटर 75 एच.पी. के लगे हुए हैं जिसमें एक लिकेज है उसे तत्काल सुधारने कहा गया। पानी फिल्टर करने के सामानों का निरीक्षण में पाया गया कि सोडियम हाइपो क्लोराइड खत्म हो गया है चूना, एलम और ब्लीचिंग पाउडर ही है।
टेक्नीशियन से कहा गया कि नगर पालिका सी.एम.ओ. को अवगत क्यों नहीं कराया गया। सोडियम हाइपोक्लोराइड की भी पानी फिल्टर में अहम भूमिका होती है जल प्रभारी से कहा गया कि बरसात में पानी फिल्टर के लिए सभी सामग्री की ज्यादा जरूरत पड़ती है जिन सामग्रियों की कमी है उसे शीघ्र खरीदा जाए। जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो। फिल्टर प्लांट लोकार्पण के समय की पोताई की हुई है। एंट्री गेट में फिल्टर प्लांट का कोई नाम लिखा हुआ नहीं है जबकि श्री कृष्ण सदाशिव राव थिटे के नाम पर प्लांट का नामकरण वर्षों पहले किया जा चुका है, शीघ्र ही श्री कृष्ण सदाशिव राव थिटे फिल्टर प्लांट का बोर्ड लगाने जल प्रभारी से कहा गया।
उन्होने कहा कि प्लांट के खाली जगह में पौधरोपण भी किया जाए। पानी को टेस्ट करने के लिए आवश्यक कंप्यूटराइज उपकरण लगाना भी आवश्यक है। फिल्टर प्लांट के गोडाउन का भी निरीक्षण किया गया जिसमें हजारों की संख्या में पूर्व कार्यकाल के पार्षदों की पार्षद निधि से खरीदे डस्टबिन रखे हुए हैं, डस्टबिनों को तत्काल वितरण कराया जाए। बड़े डस्टबिन का स्थल चयन कर तत्काल लगाया जाए जिससे सार्वजनिक कचरे डस्टबिन में डाल पाएं।