सरपंच-सचिव के कारण पीएम आवास से युवक वंचित

आमसभा में प्रस्ताव कर अपात्र बता दिया
महासमुंद। ग्राम पंचायत सरेकेल के प्रधानमंत्री आवास के हितग्राही हरदीप बैष्णव ने जनपद उपाध्यक्ष एवं जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी से लिखित शिकायत की है कि 21 मई को सरपंच राजकुमारी साहू व सचिव राकेश साहू ने आम सभा में उनका प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति को अविवाहित होने का कारण बताकर प्रस्ताव पारित कर अपात्र बताया है।
हितग्राही का कहना है कि 2018 के सर्वे आवास प्लस में उनका नाम है। जिसके स्वीकृति 2025 में मिल चुकी है लेकिन पंचायत के आमसभा प्रस्ताव के कारण वह लाभान्वित होने से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि वह आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह विवाह नहीं कर पा रहा है और रहने के लिए घर भी नहीं है। विधायक ने सुशासन स्थल पर ही जनपद सीईओ व सरपंच- सचिव को आवास का लाभ दिए जाने निर्देश दिया था।
जनपद उपाध्यक्ष हुलसी चंद्राकर ने बताया कि 22 मई को वह शिकायत लेकर आया था। झलप सुशासन तिहार में अपनी समस्या बताई थी तथा 12 जून को पुन: शिकायत लेकर आया है। आवास शाखा कर्मचारी से जानकारी लेने पर प्रस्ताव विचाराधीन बताया है।