काॅलोनी से शिक्षक की बाइक चोरी
महासमुंद। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से एक शिक्षक की बाइक चोरी हो गई। सिटी कोतवाली पुलिस को कमलेश कुमार पटेल ने बताया कि वह ब्लाॅक नं, 8 मकान नं 102 ईडब्लूएस कालोनी हाउसिंग बोर्ड के फस्ट फ्लोर मचेवा महासमुंद में रहता है। 10 जून की रात 8 बजे उसने ग्राउंड फ्लोर में अपनी बाइक होंडा सीबी शाइन सीजी 06 जीआर 1287 को लॉक कर खड़ी की थी। दूसरे 11 जून की सुबह 5 बजे देखा तो बाइक नहीं थी। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है।