जान से मारने की धमकी
महासमुंद। तेंदूकोना पुलिस ने जान से मारने की धमकी के मामले में अपराध दर्ज किया है। वार्ड नंबर 07 कर्रापारा बागबाहरा निवासी उपेंद्र यादव ने थाने में शिकायत की है कि 14 जून की सुबह करीब 7 बजे डोकरपाली के बहराभांठा गया था। उसी समय प्रवीण छाबड़ा डोकरपाली के बहराभांठा के पास आया और उनका रास्ता रोककर पूछने लगा कि तुम अवैध शराब बेचते हो, किसके लिये बेचते हो मुझे बताओ। तब उन्होंने कहा कि शराब नहीं बेचता हूं। तब आरोपी प्रवीण गाली-गलौज कर कहने लगा कि सही-सही बता दो वरना मेरी गाडी बुंदेली रोड तेंदूकोना के पास खड़ी है जिसमें मैं पिस्तौल रखा हूं। नहीं बताओगे तो मैं तुम्हे जान से मार दूंगा। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 127(2), 296, 351(3) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।