खेत में जेसीबी से मिट्टी डालने की बात पर मारपीट

महासमुंद। पटेवा थाना क्षेत्र के ग्राम सिनोधा में खेत में मिट्टी डालने को लेकर मारपीट हो गई। पुलिस को हरदेव बरिहा ने बताया कि 14 जून को इमरान पाशा अपने खेत में मिट्टी डलवा रहा था, जिसकी वह देखरेख कर रहा था। रात करीब 12.15 बजे गांव के रेहान खान, लक्की खान और अरशद खान आए और उनसे कहा कि यह हमारी जमीन है, यह बात जानते हुए भी तू मिट्टी कैसे डलवा रहा है। तब उसने कहा कि मुझे इस संबंध में जानकारी नहीं है, वह इमरान पाशा के कहने पर उनके खेत की देखरेख कर रहा है। यह कहने पर आरोपियों ने गाली-गलौज कर उनसे मारपीट की। रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
वहीं दूसरे पक्ष के मोहम्मद अरशद ने पुलिस को बताया कि 14 जून की रात गांव के उसके परिवार की 50 साल से काबिज नया तालाब से लगे बुढ़ान खेत में ट्रैक्टर एवं जेसीबी की लाईट जल रही थी और वाहन की आवाज भी आ रही थी। तब पता चला कि खेत में गांव का इमरान पाशा व उनके साथी हरदेव बरिहा हमारे काबिज खेत में मिट्टी डलवा रहे हैं, और रात करीब 12.15 बजे इमरान पाशा और हरदेव बरिहा को मिट्टी डालने मना किया। लेकिन इमरान पाशा ने यह मेरा खेत है कहते हुए तीनों भाईयों को गाली दी। इस दौरान इमरान पाशा और हरदेव बरिहा ने रेहान खान को जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है।