जमीन को लेकर मारपीट

महासमुंद। बसना थाना क्षेत्र के ग्राम ढालम में जमीन विवाद को लेकर हुए मारपीट के मामले में चार लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। ढालम निवासी तुलसी चौहान ने थाने में शिकायत की है कि 12 जून की रात लगभग 8 बजे खाना खाकर घर से बाहर निकला था तब हमारे सभी रिश्तेदार बाबूलाल चौहान, धर्मेंद्र सिदार, रामदास चौहान एवं इंद्रजीत चौहान ने जमीन संबंधी विवाद को लेकर मारपीट की। बीच बचाव करने आए उसके बेटे प्रभात चौहान के साथ भी गाली-गलौज कर मारपीट की। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 115 (2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।