लेट से दफ्तर पहुंच रहे कर्मचारी की आधार-आधारित उपस्थिति प्रणाली को जल्द लागू करने की मांग

महासमुंद। छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी कर रहे अफसर और कर्मचारी अक्सर देर से दफ्तर पहुंचते हैं। किसान नेता अशवंत तुषार साहू ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह को पत्र लिखकर दफ्तर लेट पहुंचने वाले अधिकारी- कर्मचारी के ऊपर कठोर से कठोर कार्यवाही करने की मांग की है। तुषार ने पत्र में कहा है राज्य सरकार ने कार्यालयीन अनुशासन सख्त करने की दिशा में बड़ा कदम उठानी चाहिए। सभी सरकारी कर्मचारियों को सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना चाहिए इसके साथ ही आधार आधारित उपस्थिति प्रणाली को पूरी तरह लागू करने की भी मांगा की है। तुषार ने कहा कि शासन आदेशों के प्रभावी क्रियान्वयन एवं लोकहित में कार्यालयीन कार्यों के सुव्यवस्थित संचालन के लिए सभी शासकीय, अशासकीय (नियमित, संविदा एवं दैनिक वेतनभोगी) अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आधार-आधारित उपस्थिति प्रणाली को अनिवार्य रूप से जल्द से जल्द लागू किया जाना चाहिए। इसके अंतर्गत सभी कर्मचारियों को प्रतिदिन निर्धारित समय पर अपने मोबाइल फोन के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण द्वारा उपस्थिति एवं प्रस्थान दर्ज करना अनिवार्य होना चाहिए।