जनपद उपाध्यक्ष ने की कलेक्टर से मुलाकात

महासमुंद। जनपद पंचायत उपाध्यक्ष हुलसी चंद्राकर ने कलेक्टर से मुलाकात कर दो प्रमुख मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। बेलसोंडा नेशनल हाईवे 353 से लगे तालाब के बाजू में उपस्वास्थ्य केंद्र निर्माण प्रारंभ कराने की मांग की गई है। हुलसी ने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान दीवार गिरने से मजदूर घायल हो गए थे, तब से करीब 10 महीने से निर्माण कार्य बंद पड़ा है। उन्होंने कहा कि बेलसोंडा में उपस्वास्थ्य केंद्र अति आवश्यक है। इसी तरह नवा तालाब के दोनों पार में डीएमएफ फंड से स्ट्रीट लाइट लगाने की भी मांग की है।