ट्रेन के सामने कुद कर महिला ने दी जान

युवक ने लगाई फांसी
महासमुंद। बागबाहरा थाना अंर्तगत बुधवार को एक महिला ने ट्रेन के सामने कुद कर और एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली । पुलिस ने दोनों ही मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक दैहानीभाठा वार्ड-15 निवासी संगीता यादव (21) ने अपने मोहल्ले के पीछे रेल पटरी पर ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। चालक की सूचना पर स्टेशन मास्टर ने बुधवार-गुरूवार रात साढ़े तीन बजे थाने में इसकी सूचना दी। घटना रात 2.50 बजे पोल क्रमांक 82/16 से 82/18 के बीच की है। पुलिस ने बताया कि संगीता यादव का मायका ग्राम जुमला खरियार रोड ओड़िशा है। तीन वर्ष पूर्व उनका विवाह दैहानीभाठा के शिव यादव के साथ हुआ था। बीती रात पति के साथ विवाद के बाद वह घर से निकल कर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। इसी तरह वार्ड नंबर 9 निवासी रूद्राक्ष यादव (25) ने अपने घर की छत के हुक में गमछे से फांसी लगाकर जान दे दी। जिसकी जानकारी परिजनों को गुरुवार सुबह हुई। पुलिस के अनुसार परिजनों ने बताया कि युवक रात में घूमकर आया और खाना खाने के बाद सोने कमरे में चला गया। सुबह मकान के बाहर छत में उनका शव फांसी पर लटका मिला। परिजनों के अनुसार युवक नशेड़ी प्रवृत्ति का था। बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पीएम पश्चात अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के हवाले कर दिया है।